News Details

Explorer Night Camp for Girls

Explorer Camp for Girls- इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में सम्मिलित सभी छात्राओं तथा उनके अभिभावकों का आभार। अभिभावकों ने विद्यालय पर अपना विश्वास दिखाया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, इस कैंप में विभिन्न गतिविधियों द्वारा छात्राओं को विशेषरूप से teamwork, leadership, cooperation, coordination, conflict resolution स्किल्स का develop करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी उत्साह के साथ अभिभावकों के सहयोग से भविष्य में विद्यार्थियों के विकास में सहायक इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। For this camp we invited Dr Chetna Chauhan, Astt Professor (University of Los Andes) Colombia, Ex IIM Rohtak to spend night with students. It was great opportunity for students to learn and get the guidance from her.


?>